जंगली हाथी अगर अपने प्राकृतवास में है तो यह उनकी सामान्य गतिविधियाँ हैं लेकिन अगर वह अपने प्राकृतवास से बाहर आ जाए और आपसे उनकी मुठभेड़ हो जाए तो क्या आपने कभी सोंचा है कि तत्काल क्या कदम उठाने चाहिए? आपकी इस व्याकुलता को शांत करेगा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, झारखण्ड सरकार के वनविदों के शोध पर आधारित संकलित आम जन के लिए जारी दिशा-निर्देश, जो आपकी उलझन को सुलझायेगा।
जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए क्या करें:-
[1] हाथी द्वारा कान खड़े कर, सूँढ़ ऊपर उठाकर आवाज देना इस बात का संकेत है कि वह आप पर हमला करने जा रहा है। अतः तत्काल सुरक्षित स्थान पर चलें जायें।
[2] हाथी से यदि सामना हो जाये तो तुरन्त उसके लिए रास्ता छोड़ें। पहाड़ी स्थानों में सामना होने की स्थिती में पहाड़ी की ढ़लान की ओर दौड़ें। कुछ दूर दौड़ने पर गमछा, पगड़ी, टोपी अथवा कोई वस्त्र फेंक दें ताकि कुछ समय तक हाथी उसमें उलझा रहे और आपको सुरक्षित स्थान में पहुँचने का मौका मिल जाए।
[3] अगर हाथी रात में या दिन में गाँव में आ जाता है तो मशाल के साथ कम-से-कम दस लोग एक साथ मिलकर ढ़ोल या टीना पीटकर हाथी को भगाने का प्रयास करें। इस प्रक्रिया में भी हाथी के बहुत नजदीक न जायें। हाथी-प्रभावित क्षेत्रों के गाँवों में रात्रि में दल बनाकर मशाल के साथ पहरा दें।
[4] अगर मचान बनाकर खेत की रखवाली करनी हो, तो मचान ऊँचा बनावें, विशेष कर उसे ऊँचे, मजबूत पेड़ के ऊपर बनायें और उसके नीचे जमीन पर लकड़ी से आग जलायें रखें।
जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए क्या न करें:-
[1] हाथी के चारो ओर कौतूहलवश भीड़ न लगायें। हाथियों की चलने/दौड़ने की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। अतः हाथी से कम से कम 300 गज की दूरी बनाये रखें। बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों को कभी भी हाथी के समक्ष नहीं जाने दें।
[2] हाथियों को छेड़े नहीं; विशेष कर उन पर पत्थर, तीर, जलता हुआ टायर आदि फेंक कर प्रहार न करें। जख्मी होने पर हाथी उग्र रूप धारण कर जन और धन को क्षति पहुँचा सकते हैं।
[3] हाथियों को अनाज अथवा अन्य कोई खाद्य सामग्री न दें, क्योंकि इससे उनकी खाद्य सामग्री के प्रति रूचि बढ़ेगी एवं इस कारण वे मकानों को तोड़कर खाद्य सामग्री प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं।
[4] हाथी को देखकर पूजा या प्रणाम करने के उद्देश्य से भी उनके पास नहीं जायें।
[5] हाथी जिस जंगल में हों उस क्षेत्र में चारा, जलावन एकत्र करने नहीं जाएं।